साहिबगंज, सितम्बर 24 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो हाट पाड़ा से सीएचसी के मुख्य द्वार तक जाने वाली सड़क में जल-जमाव होने से मरीजों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। सड़क पर कुड़े का अम्बार लगा हुआ है। पानी के जमाव व गंदगी होने से चिकित्सकों को भी परेशानी हो रही है। सीएचसी के मुख्य गेट से हाट जाने वाली सड़क पर जल-जमाव से मच्छर का लार्वा पनपने से डेंगू, मलेरिया का प्रकोप की संभावना बढ़ गयी है। कुछ माह पहले डीसी के निरीक्षण के क्रम में गंदगी हटा कर आरसीसी सड़क निर्माण का निर्देश देने के बाद भी अब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...