देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी देवघर के निर्देशानुसार 13 नवंबर 2025 गुरुवार को पूर्वाह्न 10 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह डॉ.विश्वनाथ चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि बीडीओ देवघर, सीओ देवघर, बीईओ देवघर, सीडीपीओ देवघर सह जसीडीह, बीईईओ देवघर, थाना प्रभारी जसीडीह थाना, स्टेशन प्रबंधक जसीडीह रेलवे स्टेशन, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, कर्मी, जसीडीह अंतर्गत सभी स्वयंसेवी संस्था से अनुरोध किया गया है कि जनहित में स्वयं एवं अपने अधीनस्थ कार्यरत पदाधिकारियों, कर्मियों, व्यक्तियों को ...