गंगापार, अगस्त 19 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी जसरा में इस समय मरीजों की बाढ़ सी आ गई है। मंगलवार को कुल एक हजार पांच सौ मरीजों की ओपीडी अलग अलग डाक्टरों द्वारा की गई। जिसमें अधिकांश मरीज वायरल फीवर, जुखाम बुखार, डायरिया, मियादी बुखार, स्वांस सम्बन्धी अस्थमा के मरीज रहे। सीएचसी अधीक्षक जसरा डॉ. अंकिता पांडेय ने मंगलवार को बताया कि इस समय मौसम में भारी बदलाव व पानी से फैलने वाले संक्ररमणीय बीमारियों के मरीज जिसमें वायरल फीवर, मियादी बुखार एवं बाढ़ के पानी के घट जाने के उपरांत होने वाले संक्रामक रोगों से ग्रस्त मरीज अस्पताल में आ रहे हैं। सभी बाढ़ क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर, लार्वा साइड एवं अन्य उपयोगी दवाइयां क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराई गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अंकिता पांडेय...