गंगापार, अगस्त 12 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में इस समय मरीजों की बाढ़ आ गई है। मंगलवार को कुल एक हजार दो सौ मरीजों की ओपीडी हुई। वायरल फीवर, जुखाम बुखार, डायरिया स्वांस सम्बन्धी अस्थमा के मरीजों के साथ ही एन्टी स्नैक वैलन के मरीज आ रहे हैं। पूरा अस्पताल मरीजों से भर गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अंकिता पांडेय ने बताया कि इस समय मौसम में बदलाव व पानी से फैलने वाली संक्रमणीय बीमारियों के मरीज जिसमें बुखार के मरीज व सर्पदंश के मरीज आ रहे हैं। जिनके इलाज के लिए सभी तरीके की औषधियां प्रचुर मात्रा में सीएचसी में उपलब्ध है। ऐसा देखा गया है कि बाढ़ का पानी नीचे उतरने के बाद ऐसे संक्ररमणीय रोगों में वृद्धि हुई है जो जलभराव के कारण उत्पन्न होते हैं। इसलिए समाज में लोगों से अपील है कि अपने घरों के आसपास जल भराव न होने...