दुमका, जुलाई 29 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।झारखंड सरकार ने जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को फर्स्ट रनर अप कायाकल्प अवार्ड प्रदान किया। यह अवार्ड झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एक कार्यक्रम में प्रदान किया। इसके तहत स्वास्थ्य मंत्री ने सीएचसी जरमुंडी को एक ट्रॉफी और 13 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के अलावा, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह , अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने संयुक्त रूप से सीएचसी जरमुंडी के प्रतिनिधि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार को पुरस्कृत किया। सीएससी को झारखंड सरकार का कायाकल्प अवार्ड मिलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों को शुभकामनाएं दी है उन्होंने पुरस्कार का श्रेय सभी चिकित्सा कर्मियों के...