लखनऊ, अप्रैल 15 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चिनहट पर सांसद निधि से एक अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण मंगलवार को राज्यसभा सांसद बृजलाल ने किया। सांसद ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल से कोई भी मरीज इलाज के अभाव में वापस न लौटे। सरकार सभी को इलाज और स्वास्थ्य इकाइयों पर समुचित संसाधन मुहैया कराने के लिए लिए वचनबद्ध है। मरीजों के साथ आत्मीय और सम्मानजनक व्यवहार करें। डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मरीज के साथ मधुर व्यवहार उनकी आधी बीमारी को ठीक कर देता है। इस मौके पर सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि जिन भी चीजों की मांग हमने सांसद के सामने रखी थी, उसकी आपूर्ति उन्होंने करवा दी है। इससे पहले मीटिंग हॉल, डेंटल चेयर व वॉयल ट्राली सांसद ने जनता को समर्पित किया था। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. एमएस सिद्दीकी, डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह, ...