बांका, मई 11 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्दन परिसर में विशेष यू डी आई डी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार ने की। इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार मयंक और मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. उमर फारूक ने संयुक्त रूप से 45 दिव्यांगजनों की चिकित्सकीय जांच की। जांच उपरांत सभी को यूडीआईडी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जो दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने में सहायक होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरह के शिविरों का उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों और सुविधाओं से जोड़ना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...