टिहरी, नवम्बर 11 -- चंबा सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने को लेकर संचालित आंदोलन रंग लाने लगा है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम नितिका खंडेलवाल के निर्देश पर सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने सीएचसी चंबा में प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार को दो विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में तैनाती स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका और प्रत्येक शनिवार को जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव चंद रमोला सीएचसी चंबा में सेवाएं देंगे। जिससे यहां के लोगों को इलाज के लिए नई टिहरी अथवा नरेंद्रनगर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीएमओ ने बताया कि अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...