बोकारो, अगस्त 21 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी के प्रभारी ने अपने कार्यालय से आदेश जारी कर रात्रिकालीन सेवा व आपात सेवा बंद होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की कमी के कारण अगले आदेश तक आपाकालीन सेवा और रात्रिकालीन सेवा बंद होने की बात कही है। बारीश के बाद भादो के महिने में आपातकालीन सेवा बंद रहने,रात्रि सेवा बंद रहने से इसका सीधा असर आम गरीब जनता पर पड़ेगा। डायरिया ग्रस्त मरीज ,गर्भवती महिला ,सांप काटने ,हृदय रोग समेत सर्दी जुकाम के लोग अचानक सीएचसी पहुंचते हैं और उस समय बंद मिलने पर उन्हें काफी कष्ट व परेशानी होगी। सीएचसी के तीन चिकित्सक की अन्यत्र ट्रांसफर होने के कारण स्थिति ऐसा बना है। विधायक उमाकांत रजक ने बताया कि ततकाल डीसी व सिविल सर्जन से मिलकर चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी उसके बाद स्वास्थ्य मंत्र...