बस्ती, जून 22 -- गौर,बस्ती हिन्दुस्तान संवाद। सीडीओ सार्थक अग्रवाल शनिवार को सीएचसी गौर की चिकित्सा सुविधाओं की हकीकत जांची। दिन में 12 बजे सीडीओ औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो कर्मियों में खलबली मच गई। सभी कर्मी अलर्ट होकर अपने-अपने कक्ष में जा बैठे। परिसर में साफ-सफाई का अभाव दिखा। गंदगी मिलने पर नाराज हुए और संबंधित को फटकार लगाई। निरीक्षण में शौचालय में गंदगी और ताला लगा देखकर नाराजगी जताई। कहा कि जब मरीजों के लिए यह शौचालय बना है तो इसमें ताला क्यों लगा है, उसे खोला जाए। सीडीओ ने अस्पताल के अंदर बने प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया। मरीजों से संवाद किया। स्टाफ नर्स मालती चौधरी से प्रसव संबंधित जानकारी ली। मरीजों को मिलने वाली सुविधा के बारे में पूछताछ की। भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने बच्चों के लिए बनाए गए प्रथम ...