बस्ती, मई 18 -- बभनान। सीएचसी गौर के बीसीपीएम अनियमितता का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से सीएचसी से स्थानांतरित करते हुए सीएमओ कार्यालय भेज दिया गया है। सीएचसी गौर के अधीक्षक ने सीएमओ बस्ती को लिखे पत्र में बताया है कि जनतीरा देवी पत्नी राकेश कुमार पदनाम आशा ग्राम बैरीखाला विकास खंड गौर व ग्राम प्रधान उमेश चन्द्र गयाजीतपुर विकास खंड गौर ने शिकायती पत्र दिया कि बीसीपीएम ने आशा की तैनाती के बावजूद रुपए लेकर दूसरी आशा की नियुक्ति कर दी। जिसकी जांच कराई गई। जांच में आशा की नियुक्ति गलत व वित्तीय अनियमितता पाई गई। उन्होंने लिखा कि विकास खंड गौर के स्थाई निवासी होने के कारण बीपीसीएम आदेशों की अवहेलना की जाती है, जिसके कारण तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह अपने योगदान की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती को देना...