प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 5 -- सुवंसा, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी गौरा में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने डॉक्टर, नर्स और आशा कार्यकत्री सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फतनपुर इलाके के नारायणपुर खुर्द निवासी धर्मेद्र गौतम की 26 वर्षीय पत्नी ऊषा को तीसरे बच्चे के प्रसव के लिए सात अक्तूबर 2024 को सीएचसी गौरा में भर्ती कराया गया था। उसी दिन शाम को ऊषा ने बेटे को जन्म दिया। प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे लेकिन कुछ देर बाद ऊषा की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर सहित स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। सूचना पर पहुंची को मृतका के पति ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस जांच के नाम पर मामले को टरकाती रही...