बोकारो, नवम्बर 19 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार है। इसका उद्घाटन 21 नवंबर को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान ने दी। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक जितेंद्र कुमार ने बताया कि ओटी के शुरू होने के बाद अब गोमिया व आसपास के व्यक्तियों को सर्जरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में सर्जरी की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां अब जेनरल सर्जरी, सिजेरियन, गॉल ब्लाडर, पथरी, अपेंडिक्स, हर्निया व हाइड्रोसील सहित कई प्रकार के ऑपरेशन किए जा सकेंगे। अस्पताल में सर्जन चिकित्सक की पदस्थापना भी कर दी गई है, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...