भदोही, जून 4 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में बुधवार की सुबह करीब 9:15 बजे पहुंचे डीएम शैलेश कुमार ने औचक निरीक्षण किए। निरीक्षण में जो कमियां मिली उसे तत्काल सही करने को निर्देशित किए। चेताए कि मरीजों के इलाज में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई होना तय है। अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाए। बिना बताए जो चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले उन्हें स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिए। इस दौरान डीएम एमओआईसी आशुतोष पांडेय एवं चिकित्सक स्वप्निल सिंह के साथ जन औषधि केंद्र, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, प्रसव कक्ष, एक्सरे कक्ष का अवलोकन निरीक्षण कर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था कराने को निर्देशित किए। भर्ती मरीजों और ...