भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सीएचसी गोपालपुर में बंध्याकरण के बाद भर्ती दस महिलाओं को एक्सपायरी स्लाइन चढ़ाए जाने के मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने गंभीरता से लिया है। इस मामले की जांच के लिए जहां तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ सीएचसी गोपालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व हेल्थ मैनेजर के खिलाफ स्पष्टीकरण का नोटिस जारी कर दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि सीएचसी गोपालपुर में मंगलवार को बंध्याकरण के बाद भर्ती दस महिलाओं को एक्सपायरी स्लाइन चढ़ाए जाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। ऐसे में इस मामले की पूरी जांच करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) डॉ. धनंजय कुमार, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार मनस्...