चमोली, सितम्बर 24 -- गैरसैंण, संवाददाता। स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के तहद राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं समाज कल्याण विभाग चमोली के संयुक्त तत्वावधान में सीएचसी गैरसैंण में आयोजित बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में कुल जरूरतमंदों की निशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। इस मौके पर दीप प्रज्जवलित कर क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि जनता का निशुल्क उपचार कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। स्वास्थ्य शिविर में 1033 जरूरतमंदों को मल्टी स्पेशिलिटी स्वास्थ्य शिविर में लाभांवित किया गया। शिविर में बाल रोग 67, सर्जरी रोग 73, हड्डी रोग 180, ईएनटी 46, नेत्र रोग 137, दंत रोग 63, फिजिशियन 152, महिला रोग 105 व जनरल फिजिशियन 210 तथा 78 मरीजों का एक्सरे व 176 मरीजों की खून एवं शुगर की जांच की गयी। शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी विधा से भी उपचार,...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.