सोनभद्र, नवम्बर 23 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत दुद्धी के वार्ड छह में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर बनी नाली लोगों की परेशानी का सबब बन गई है। उबड़-खाबड़ नाली होने के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों ने बेतरतीब बनी नाली की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। स्थानीय निवासी रामेश्वर, अनूप कुमार, विष्णु दयाल, रामसागर, विवेक कुमार, मेराज आदि ने बताया कि दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर सड़क के बीचो-बीच गुजर रही नाली के ऊपर लोहे की जाली लगा दी गई है। वहीं सड़क बराबर नहीं किए जाने से आए दिन अस्पताल में आने वाले लोग व मरीज अनियंत्रित होकर गिर रहे हैं। उन्हें बेवजह की समस्याओं को झेलना पड़ रहा हैं। यही नहीं अस्पताल में चल रहे एंबुलेंस संचालकों को भी मुख्य गेट पर बड़ा ही संभल कर प्रतिदिन गुजरना पड़ता है, ज...