कन्नौज, अगस्त 2 -- तालग्राम, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम के मुख्य गेट पर जलभराव की समस्या ने मरीजों और उनके तीमारदारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद गेट के सामने गंदा पानी भर गया है। जिससे अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण टिर्री, स्ट्रेचर और निजी वाहनों से मरीजों को अस्पताल के अंदर तक पहुंचाना बेहद कठिन हो गया है। सबसे अधिक दिक्कत गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को हो रही है। जिन्हें कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ मरीज इस पानी में फिसलकर गिर भी चुके हैं। जिससे उनकी तकलीफ और बढ़ गई। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि सीएचसी परिसर में जलनिकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते हर बार ...