पीलीभीत, नवम्बर 25 -- बरखेड़ा। संवाददाता एबुलेंस सीएचसी गेट पहुंच गई, मगर स्टाफ की लापरवाही से दो शिशुओं ने एबुलेंस में ही जन्म ले लिया। बाद में आनन फानन में दोनों प्रसूताओं को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। जिम्मेदार खुद की साख बचाने के लिए प्रसूताओं को ही देरी से आने की बात कहकर खुद का पलड़ा झाड़ नजर आए। गांव कबूलपुर निवासी हीरालाल की पत्नी आरती देवी को सोमवार शाम दिक्कत बढ़ी। तब परिवार वाले एबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। करीब दस बजे एबुलेंस चालक मानसिंह और ईएमटी योगेंद्र कुमार सीएचसी पहुंचे। आरोप है कि गेट पर सीएचसी स्टाफ काफी देर तक नहीं आया। जबकि प्रसूता को दिक्कत बढ़ने लगी। रात करीब 10 बजकर पांच मिनट पर मजबूरन प्रसूता की एबुलेंस में डिलीवरी करानी पड़ी। एबुलेंस में ही महिला ने पुत्र को जन्म दिया। बाद में आनन फानन में बच्चा ब...