संभल, नवम्बर 8 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के मुख्य द्वार पर हर रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार से उत्पन्न जाम अब लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। सीएचसी के सामने स्थित खाली मैदान में सब्जी मंडी सजने से पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहता है। सब्जी खरीदने पहुंचे लोग अपनी बाइकों और वाहनों को अस्पताल के गेट पर खड़ा कर देते हैं, जिससे एम्बुलेंस और मरीजों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। कई बार गंभीर रूप से घायल मरीजों को अस्पताल के भीतर लाने के लिए एम्बुलेंस को 10 से 15 मिनट तक सड़क खाली होने का इंतजार करना पड़ता है। समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के गेट के सामने खाली पड़े ग्राउंड में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगाई जाती है जिससे भीड़ के चलते सब्जी लेने वाले बाइकों से एवं सब्जी उतरने वाले ट्रैकों से पूरी तरह से सीएचसी के गेट वा...