हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- गरमपानी। स्वास्थ्य सेवाओं में स्वच्छता, गुणवत्ता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में की गई उत्कृष्ट पहल का सम्मान करते हुए कायाकल्प पुरस्कार 2024-25 के परिणाम घोषित किए गये। जिसमें विशेष श्रेणी पर्यावरण मैत्री वर्ग के उपजिला चिकित्सालय वर्ग में सीएचसी गरमपानी (नैनीताल) ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बीडी पांडे नैनीताल, सीएचसी सुयालबाड़ी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ| पीएचसी ओखलकांडा को जनपद स्तरीय प्रथम पुरस्कार, आयुष्मान आरोग्य मंदिर हिम्मतपुर (रामनगर) को भी जनपद स्तरीय प्रथम पुरस्कार मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...