प्रयागराज, जून 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। सीएमओ डॉ. एके तिवारी और डॉ. नवीन गिरि ने शनिवार को सीएचसी कोटवा एट बनी का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी में आठ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। सीएमओ ने अधीक्षक को व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कहा। इस क्रम में टीम ने आयुष्मान आरोग्य मन्दिर गोतवां, पीएचसी सहसों और आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेरडीह का निरीक्षण किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर 14 तरह की निर्धारित जांचों में 12 तरह की हो रही हैं। केंद्र में पेयजल और विद्युत व्यवस्था बेहतर पाई गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...