सीतापुर, अप्रैल 10 -- बिसवां। सीएचसी बिसवां के सहयोग से इनरव्हील क्लब उड़ान के द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कृष्णा देवी म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज में योग प्रशिक्षण शिविर, दांतों का चेकअप, आंखों का चेकअप, हीमोग्लोबिन चेकअप, जनरल बीमारी का चेकअप और साथ ही सेनेटरी नेपकिन और गर्मी के मौसम में बचाव के लिए ओआरएस घोल भी वितरित किया गया। इसमें 197 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 18 बच्चों की नेत्र ज्योति कमजोर निकली। जिन्हें चश्में भी निशुल्क वितरित किए जाएंगें। हीमोग्लोबिन की कमी के लिए आयरन की गोली का भी वितरण किया गया। इस मौके पर जोनल हेड रेनू मेहरोत्रा, प्रेसीडेंट सीमा रस्तोगी, सेक्रेटरी उमा गुप्ता के साथ साथ क्लब के अन्य सक्रिय सदस्य शामिल रहीं। प्रधानाचार्य कृष्णा देवी गर्ल्स इंटर कालेज लक्ष्मी नैंसी एवं अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ...