अमरोहा, सितम्बर 10 -- रहरा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में क्लीनिक चलाने वाले सीएचसी के लैब टेक्नीशियन पर 76 वर्षीय वृद्धा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव निवासी युवक सीएससी में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि वह अपने गांव में क्लीनिक भी चलाता है। सोमवार शाम गांव निवासी 76 वर्षीया विधवा उसके क्लीनिक पर दवा लेने गई थी। आरोप के मुताबिक इस दौरान लैब टेक्नीशियन ने वृद्धा महिला के साथ दुष्कर्म किया। घर आकर वृद्धा बेहोश हो गई। उसके पति की काफी पहले मौत हो चुकी है, जबकि दोनों बेटे बाहर मजदूरी करते हैं। इसलिए वृद्धा घर पर अकेली ही थी। मंगलवार को होश में आने पर वृद्धा ने अपने भतीजे को मामले की जा...