शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- नगर पालिका की टीम ने ईओ सत्येंद्र प्रकाश के निर्देशन में सीएचसी के मुख्य द्वार से अतिक्रमण हटवाया। ईओ ने दोबारा अतिक्रमण करने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। सीएचसी के तीनों मुख्य गेटों पर अतिक्रमण होने तथा ई रिक्शा द्वारा जाम लगाने की शिकायत लगातार लोगों द्वारा की जा रही थी। सामाजिक संगठनों की नाराजगी के बाद सीएचसी प्रभारी डा.ओमेंद्र राठौर ने एसडीएम तथा नगर पालिका को पत्र भेजकर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की थी। इसी को लेकर बुधवार की शाम ईओ सत्येंद्र प्रकाश पालिका टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने अस्पताल के गेट पर अतिक्रमण हटवाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के गेट पर अब किसी ने दोबारा अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान प्रधान लिपिक मो.अयूब, कमलदीप, सुमित कुमार, इस्लाम अली आदि मौजूद...