गढ़वा, जुलाई 18 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। लगातार बारिश होने के कारण स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी का रिसाव होने लगा है। उससे स्थिति नारकीय हो गई है। ओपीडी कक्ष से लेकर वार्ड रूम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष भी रिसाव और छत से टपकते पानी के कारण अस्त-व्यस्त हो गया है। अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज कराने में भारी कठिनाई हो रही है। कई जगहों पर फर्श पर पानी जम गया है। उससे मरीजों और उनके परिजनों को फिसलने का डर बना रहता है। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपने दैनिक कार्यों के निष्पादन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। गौरतलब हो कि भवनाथपुर सीएचसी का भवन करीब पांच दशक पूर्व निर्मित हुआ था। तब से लेकर आज तक इस भवन की कई बार मरम्मत कराकर कार्य हो रहा है। इधर वर्षों के प्रयास के बाद चिकित्सक और कर्मियों के लिए नया आवा...