मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- औराई। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को विधायक रामसूरत कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान एक डॉक्टर ऑन ड्यूटी मिले। स्वास्थ्य प्रबंधक से रजिस्टर मांगने पर नहीं दिखाया गया। प्रसव कक्ष में एसी नहीं देखकर नाराजगी जताई। सीएचसी प्रभारी के अनुपस्थित रहने पर प्रधान सचिव समेत कई विभागीय अधिकारियों से शिकायत की। विधायक ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं है, जिस कारण आमजनों को समस्या हो रही है। इधर, प्रभारी डॉक्टर दिव्या ने बताया कि दो दिनों की छुट्टी पर थी। एसी खराब था, जिसे ठीक कराकर फिर से लगा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...