मेरठ, जनवरी 17 -- फलावदा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर नहीं मिले। उन्होंने सभी कक्षों का मुआयना किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएचसी के सभी कक्ष देखे। उन्होंने कहा कि जिले में तीन स्थानों पर नए ट्रॉमा सेंटर खोले जाएंगे। एक सेंटर फलावदा, दूसरा खरखौदा तथा तीसरा फफूंडा में निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि मवाना में रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। स्थिति सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...