सहरसा, मार्च 10 -- सलखुआ। प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलखुआ में शनिवार को नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डा. संजीव कुमार ने योगदान लिया। वह सिमरी बख्तियारपुर से स्थानांतरित होकर सलखुआ सीएचसी आए। इनसे पूर्व बनमा इटहरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार संत सलखुआ सीएचसी के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाले हुए थे। नए प्रभारी ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ कर्मियों की सुविधा का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा। मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ सुधा कुमारी, दंत चिकित्सक डॉ सुलेमान, डॉ अभिषेक कुमार, बीएचएम रमन कुमार, राजकुमार शर्मा, बिनु कुमार सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...