लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चिनहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हरे पेड़ काट लिए गए। गुपचुप तरीके से बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटान ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें सीएचसी अधिकारियों की मिलीभगत के गंभीर आरोप लगे हैं। सीएचसी परिसर में बड़े पैमाने पर पेड़ लगे थे। इसमें चीड़, शीशम, सागौन और जामुन जैसे पुराने हरे पेड़ शामिल हैं। रात में इन पेड़ों को चोरी-छिपे कटवा दिया गया। स्थानीय लोगों ने अस्पताल के एक डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। वन विभाग ने 10 दिन बाद संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि इस अवैध कटाई से न केवल मरीजों और तीमारदारों को छाया का सहारा छिन गया, बल्कि इन पेड़ों पर बसे कई पक्षियों के आशियाने भी उजड़ गए।...