संतकबीरनगर, जुलाई 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों को इन दिनों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामूली बीमारियों में भी जबरन जांच कराकर मरीजों से मोटी रकम वसूली जा रही है। चिकित्सक की मिलीभगत से कमीशनखोरी का खेल चल रहा है, जिससे मुफ्त इलाज का दावा छलावा साबित हो रहा है। इसका खुलासा सीएचसी पर इलाज कराने आए एक पीड़ित के परिजन ने किया है। उन्होंने इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर भी किया है। जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत में भौंरा गांव निवासी रोहित पुत्र स्वर्गीय नारद ने लिखा है कि बीते सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे गांव निवासी अर्जुन पुत्र सुनील और सीमा पुत्री रामू सब्जी के खेत से बोड़ा तोड़कर खा लिए थे। खेत में कीटनाशक का छिड़काव किए जाने से बच्चों की...