लखनऊ, जुलाई 28 -- नगराम सीएचसी का एमडीएम मोहनलालगंज पवन पटेल ने सोमवार को निरीक्षण किया तो उन्हें किचन में ताला लगा मिला, जबकि लेबर रूम में वॉशरूम की व्यवस्था नहीं थी। सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं थी। कई जगह पर पान मसाला खाकर थूका हुआ था। इस पर एसडीएम ने डॉक्टर को फटकार लगाई। किचन का ताला तुड़वाकर अंदर का हाल देखा। साथ ही सीएचसी में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने सीएचसी की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय को देखा तो वह वैकल्पिक रूप से ढका हुआ था। किचन का ताला तुड़वाकर बर्तन, राशन की जांच की। किचन में मरीजों के लिए भोजन नहीं बनाया गया था। हाल में ही सीएचसी पर गर्भवती को भोजन व्यवस्था मौके पर करने के लिए ठेका दिया गया है, लेकिन ठेकेदार सीएचसी के किचन में भोजन नहीं तैयार करवा पा रहा है। साथ ही गर्भवती की थाली से पोषणयुक्त आहार ...