गढ़वा, जून 11 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। बुधवार को प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल कर्मियों का समय से ड्यूटी नहीं करने सहित कई कर्मी गायब मिले। उसपर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए ड्यूटी के प्रति लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसी और सिविल सर्जन से शिकायत करने की बात कही। प्रमुख सुबह के 9.40 बजे सीएचसी अस्पताल का निरीक्षण के लिए पहुंची। उस दौरान ओपीडी में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। वहीं मरीज का रजिस्ट्रेशन, दवा वितरण के लिए भी कर्मी मौजूद नहीं था। कार्यालय में बड़ा बाबु सुनील कुमार पटेल को छोड़कर कोई उपस्थित नहीं मिला। पूछे जाने पर अस्पताल के प्रभारी पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने प्रमुख को बताया कि ओपीडी की ड्यूटी उनके जिम्मे ही थी। वह उपस्थिति बनाने आ गये थ...