भभुआ, जनवरी 29 -- रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर हुआ विचार-विमर्श स्वास्थ्य जांच, इलाज, टीकाकरण, बंध्याकरण के मुद्दे पर की गई चर्चा (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति के शासकीय निकाय की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ दृष्टि पाठक, स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय, बीसीएम शिवानंद पांडेय के अलावा समिति के सदस्य भाग लिए। बैठक में सरकार द्वारा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र को मिलने वाली सुविधा को अस्पताल में आने वाले मरीजों तक ससमय पहुचाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बताया गया कि भगवानपुर प्रखंड में नौ पंचायत हैं, जहां से मरीज स्वास्थ्य जांच व बीमारी का इलाज कराने के...