पूर्णिया, मई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के जरिए प्रखंड क्षेत्र में बेड की सुविधा बढ़ाने की दिशा में कवायद हो रही है। इसके लिए जिले के कई पीएचसी की सुविधा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) की सुविधा में तब्दील किया जा रहा है। इसके लिए विभागीय स्तर से तेजी से काम हो रहा है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि जिले के अंदर पहले से तीन स्थानों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा चल रही है। इन जगहों पर पीएचसी की जगह सीएचसी की सुविधा है। अभी जिले के तीन स्थानों में के.नगर और बीकोठी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा लगभग हो गई है जबकि बायसी में भी लगभग तैयारी कर ली गई है। इस प्रकार से तीन जगहों पर सीएचसी की सुविधा शीघ्र शुरु हो जायेगी। इससे क्षेत्र के लोगों को अपने स...