साहिबगंज, सितम्बर 20 -- बरहेट l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट की पूर्व लिपिक अनु कुमारी जिसका एक साल पहले यहां से जबादला हो गया था और वर्त्तमान में सरायकेला में कार्यरत हैं को शनिवार को सीएचसी का कबाड़ बेचते पकड़ा गया। कबाड़ में पहाड़िया गांव के लगभग 500 से अधिक लाभुकों का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज वाला आयुष्मान कार्ड , फाइल, कई प्रकार के कागजात, नसबंदी की फॉर्म, रजिस्टर, कोरोना के दौरान सभी प्रकार का लेखा जोखा संबंधित दस्तावेज, विद्यालय को दी जाने वाली स्वास्थ्य संबंधित किताबें आदि था को बेच रही थी। जिसे गार्ड ने कबाड़ी को पकड़ा तो उसने बताया की यह सारा कबाड़ उसने अनु कुमारी से खरीदा है। ज्ञात हो की अनु कुमारी तबादला होने के साल भर बाद भी यहां सरकारी क्वार्टर खाली नहीं की है। कबाड़ी ने बताया की वह बीच बीच में आकर इसी प्रकार कुछ कबाड़ उसे...