मिर्जापुर, अक्टूबर 10 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज परिसर स्थित पानी की टंकी में बुधवार को सुराख होने से अस्पताल में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। इस संकट का असर न केवल सीएचसी आने वाले ढाई से तीन सौ मरीजों पर पड़ा, बल्कि क्षेत्र की 53 ग्राम सभाओं और तहसील मुख्यालय के साथ आसपास के ब्लॉकों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों पर भी पड़ा। इसके अलावा सीएचसी परिसर में स्थित आवासीय भवनों में निवास करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते बुधवार को सीएचसी परिसर में स्थित टंकी के निचले हिस्से में सुराख हो गया। जिससे लगातार पानी का बहाव शुरु हो गया। टंकी से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बर्वाद हो रहे हैं। अस्पताल परिसर में शौचालयों में जल आपूर्ति बांधित हो गई है। वहीं कर्मचारियों के आवासीय भवनों में निवास करने...