पाकुड़, अगस्त 6 -- हिरणपुर। एसं बारिश के कारण स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में पानी का रिसाव होने लगा है। उससे स्थिति नारकीय हो गई है। ओपीडी कक्ष से लेकर वार्ड रूम, प्रसव रूम ओर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष के कमरों में रिसाव हो रहा है। कई जगह तो पानी भी टपकने लगे हैं। फर्श पर पानी न गिरे इस कारण कुछ जगहों पर बाल्टी भी रखा गया है। इस कारण न केवल मरीजों को चिंता सता रही है बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपने दैनिक कार्यों के निष्पादन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। गौरतलब हो कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन कई वर्षों पूर्व निर्मित हुआ था। तब से लेकर आज तक इस भवन का उपयोग मरम्मत कराकर कार्य हो रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नए सीएचसी भवन का निर्माण कार्य पू...