मुंगेर, सितम्बर 13 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। 14 सितंबर को बरियारपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा केंदीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह करेंगे। उदघाटन को लेकर शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह तथा डीएम निखिल धनराज ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन सहित चिकित्सा व्यवस्था आदि का जायजा लिया। आयुक्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उदघाटन समारोह के तैयारी की जानकारी ली। बीडीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि उद्घाटन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य भवन के नए भवन का निरीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...