समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- कल्याणपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न जगहों से मरीज इलाज कराने पहुंचे थे परंतु काउंटर पर कर्मचारी नहीं रहने से मरीज का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। कई मरीज बग़ैर रजिस्ट्रेशन कराए ही वापस लौट गए। वही मोहनपुर गांव की गीता देवी और पूनम कुमारी एवं रतवारा की नजमा खातून आदि ने बताया कि इलाज के लिए सरकारी अस्पताल गए थे परंतु काउंटर पर कर्मचारी नहीं रहने के कारण बग़ैर रजिस्ट्रेशन कराए ही वापस लौटना पड़ा। पीठ में एवं सिर में दर्द की शिकायत थी तो कल्याणपुर चौक के समीप निजी क्लीनिक में अपना इलाज करने के उपरांत वापस अपने घर लौट रहे हैं। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हैदर ने बताया कि पर्व के दौरान कर्मचारियों को आने में थोड़ी विलंब हो रही है वैसे काउंटर पर दूसरे व्यक्ति को तैनात कर दि...