बदायूं, अप्रैल 27 -- सीएचसी पर सुरक्षा कर्मियों के सामने चौकीदार के साथ एक प्राइवेट कंप्यूटर सहायक द्वारा की गई मारपीट को लेकर अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर लामबंद होकर हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़ित के साथ जाकर घटना के दूसरे दिन एमओआईसी को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग की गई है। उधर दूसरी ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है। बीते रोज दो बजे के करीब अस्पताल में एक प्राइवेट कंप्यूटर सहायक और संविदा चौकीदार नरेश पाल शाक्य के बीच मारपीट हो गई। चौकीदार ने निजी कंप्यूटर सहायक पर बाहरी युवकों को बुलाकर सुरक्षा कर्मियों के सामने दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। शाम के समय निजी कंप्यूटर सहायक ने भी पुलिस को तहरीर दे ...