कौशाम्बी, मई 18 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करारी को शनिवार को सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की सौगात दिया। परिसर में नए केंद्र्र का शुभारंभ करते हुए उन्होने दीप जलाने के बाद फीता काटकर किया। जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते वकत सीएमओ ने मौजूद मरीजों व उनके तीमारदारों से कहा कि अब उन्हें सस्ते दामों में अच्छी दवाएं अस्पताल परिसर में आसानी से मिल सकेंगी। उन्होंने इलाकाई लोगों को जन औषधि केंद्र के रूप में इसे बड़ी सुविधा बताया। उन्होंने कहा कि यह चौथा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र है। अगले कुछ दिनों में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच और केंद्र शुरू किए जाएंगे। इससे आम जनता को महंगी दवाओं से राहत मिलेगी और इलाज का खर्च कम होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं बाजार कीमत ...