गंगापार, अगस्त 25 -- क्षेत्र के मरीजों को अब महंगी दवाओं के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना परिसर में विधायक पियूष रंजन निषाद ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया।फीता काटकर हुए शुभारंभ के बाद विधायक ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्गीय मरीजों को अब घर के पास ही कम दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिल सकेंगी। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के साथ आम जनता को राहत पहुंचाने वाला साबित होगा। प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार द्विवेदी, अधीक्षक डॉ. वाईपी सिंह, त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...