बस्ती, जुलाई 29 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कप्तानगंज थानाक्षेत्र के खजुहा के पास अज्ञात वाहन से साइड लगने के चलते दो युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सीएचसी कप्तानगंज में भर्ती कराया। घायलों की पहचान राजमन पुत्र परशुराम और विवेक पुत्र रामनाथ निवासी ककुआ रावत थाना कप्तानगंज के रूप में हुई। बताया जाता है कि सोमवार की रात बिजली खराबी के चलते अस्पताल अंधेरे में डूबा रहा। इस दौरान मोबाइल की रोशनी से घायल का इलाज होता रहा। कर्मचारियों का कहना था कि सुबह से ही विद्युत सप्लाई नहीं आई। वहीं जेई राजितराम ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में खराबी है, जिसे ठीक करने का प्रयास चल रहा है। इस बाबत एमओआईसी डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से धुआं निकलने की शिकायत बिजली विभाग से की गई थी, लेकिन अभी तक उसे ठी...