बस्ती, जून 15 -- कप्तानगंज। सीएमओ डॉ. राजीव निगम शनिवार को सीएचसी कप्तानगंज का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका, दवा वितरण कक्ष, प्रसव केंद्र की स्थिति जांची। आयुष चिकित्सक डॉ. संगीता, स्टाफ नर्स दीप्ति सिंह और रीना कुमारी से मदर केअर रूम, प्रसव संख्या और गर्भवती के लिए उपलब्ध सेवाओं के बारे में पूछताछ की। बताया गया कि गर्भवती को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जाती है। डॉ. अहमद फरदीन, आयुष चिकित्सक डॉ. पीएन चौधरी, डॉ मनोज शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...