कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- ब्लॉक कार्यालयों का निरीक्षण करने के बाद डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने सीएचसी कनैली का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधीक्षक मुक्तेश द्विवेदी से प्रतिदिन ओपीडी की संख्या एवं रात्रि में चिकित्सक के रहने एवं दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। कहा, मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएं। ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन करते हुए कहा कि मरीजों का मोबाइल नम्बर भी अंकित किया जाय। उन्होंने मरीजों से वार्ता कर उपलब्ध हो रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। राजकीय पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण सीएचसी का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने राजकीय पशु चिकित्सालय कनैली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा पाण्डेय से दवाओं की उपलब्धता आदि जानकारी प्राप्त किया। पशु चिकित्सक ने बताया कि दवाओं की पर्याप्त उपलब...