पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- बीसलपुर। तहसील क्षेत्र के रसयाखानपुर में एक के बाद एक नौ संदिग्ध बुखार के मरीजों की मौत के बाद संक्रमण को काबू करने के लिए 118 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें 43 को मलेरिया और डेंगू कार्ड टेस्ट के अंतर्गत 45 की जांच के बाद 11 पॉजीटिव मिले मरीजों को एलायजा जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। शनिवार की रात में ही सीएमओ ने बीसलपुर सीएचसी और रसयाखापुर में औचक छापा मार कर स्वास्थ्यकर्मियों की मुस्तैदी को चेक किया। पिछले दिनों रसयाखानपुर में नवजात समेत चार की मौत संदिग्ध बुखार से हुई थी। इसके बाद तीन अन्य लोगों की भी मौत होने के बाद अगले अलग अलग दिनों में एक एक और कुल अब तक नौ मौतें हो चुकी है। इसके बाद गांव में साफ सफाई और व्यवस्थाओं पर सवाल उठे थे। ग्राम प्रधान व सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। साथ ही...