लोहरदगा, जून 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। मानसून के प्रारंभ होते ही जल जनित बीमारियों के साथ-साथ मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। लोहरदगा में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी है। इलाज करने पहुंचने वाले अधिकांश मरीजों में जल जनित बीमारी और मौसमी बीमारी का प्रकोप नजर आ रहा है। इससे बचाव को ले चिकित्सक मानसून में बीमारियों से बचाव को ले पेयजल पर खास नजर रखने की बात कह रहे हैं। डाक्टरों का मानना है कि यदि हम स्वच्छ जल को उबाल कर पियें तो इसे कई प्रकार की बीमारियों से बचाव हो सकता है। साथ ही बदलते मौसम में भी हमारी इम्यूनिटी बेहतर रह सकती है, जिससे बीमार पड़ने का खतरा कम रहता है। डायरिया, मलेरिया, टाइफाइड, वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सिविल सर्जन डा एसएन चौधरी का कहना है कि बदलते...