रामपुर, अक्टूबर 28 -- सोमवार को पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने नगर स्थित सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया जहां उन्होंने पैथोलाजी कक्ष, आपातकालीन बार्ड, ओपीडी कक्ष, औषधि वितरण केंद्र और अभिलेख रजिस्टरों का चेक किया।उन्होंने संबंधित को दिशा निर्देश देते हुए सभी जीवन रक्षक दवाइयां, इंजेक्शन, आक्सीजन सिलेंडर और आवश्यक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने और किसी भी प्रकार की दवाइयां की कमी न होने साथ ही उपस्थित चिकित्सक और कर्मचारियों को निर्धारित समय पर आने और मरीज के साथ संवेदनशील व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद नोडल अधिकारी ग्राम नवदिया स्थित सचिवालय पहुंचे। जहां उन्होंने दो दिव्यांग दंपति को ट्राई साइकिल दी वही जन चौपाल में शिशु को अन्न प्रशान कराया।उन्होंने ग्रामीणों...