छपरा, अगस्त 11 -- इसुआपुर, एक संवाददाता।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत दर्जनों प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जांच कराने आई गर्भवती महिलाओं में रामपुर अटौली गांव की पूजा कुमारी, मुड़वा एराजी गांव की नगमा खातून, डोईला गांव की सीमा कुमारी, चांदपुरा गांव की गुड़िया कुमारी व डटरापुरसौली गांव की इशरत जहां के साथ दर्जनों महिलाओं की जांच शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन, एचआईवी व गर्भस्थ बच्चे का एफ एच आर की जांच की गई। वहीं आवश्यकतानुसार आयरन, कैल्शियम और विटामिन की दवा के साथ उचित सलाह दी गई। जांच टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुलिका कुमारी, डॉ अमित कुमार प्रभाकर, डॉक्टर फ़ैज, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक अनिल कुमार मांझी, सीएचओ राहुल बेनीवाल, तबर...